Site icon NewsInTalk

Swiggy पर खाना मॅगाना और होगा महंगा Swiggy to Increase its platform fees

Share

 

क्या है Swiggy?

Swiggy एक ऑनलाइन खाना डेलिवरी सर्विस करने वाली कंपनी है जिससे आप घर बैठे अपने पसंदीदा रेस्त्रटेंट से खाना ऑर्डर कर कर सकते है

५०० जिलो मे अपनी सेवाए प्रदान कर रही है|
Swiggy के फाउंडर है सृीहरषा मज़ेटी ,नंदन र्रेडडी और राहुल जैमिनी |
Swiggy ने अपने फुड डेलिवरी सर्विस के साथ साथ और भी बहुत सारे businesses मे
की शुरुआत की जैसे कि:
1.2017 मे “The Bowl Company” के नाम से एक क्लाउड किचन की शुरुआत की |
2 .2019 मे “Swiggy Stores” के नाम से एक जनरल प्रॉडक्ट डेलीवरी सर्विस की शुरूवात की
3.2019 मे ही “Swiggy Go” नाम से एक पार्सल डेलिवरी की सर्विस की शुरूवात की |
4. और 2020 मे Swiggy ने “Instamart” के नाम से एक इन्स्टेंट सामान डेलिवर करने वाले सर्विस की शुरूवात की|

कौन है इसके प्रतियोगी|Swiggy Competitors

शुरूवात मे Swiggy की मुख्य प्रतियौगी Food Panda और Zomato थे ,और साथ की कुछ समय के लिए Uber Foods और Ola Foods के साथ भी इसका सामना हुआ लेकिन आज Swiggy का एक ही मुख्य प्रतियोगी है जो है Zomato .

क्यू हो सकता है महगा|Why Orders will be costly

Swiggy आपके खाने को आपके पसंदीदा रेस्त्रारेंट से आप तक पहुचाने के लिए डेलिवरी फी के साथ साथ एक Platform Fee भी चार्ज करती है जो की सीधे Swiggy के पास जाती है |डेलिवरी फी को डेलिवरी एजेंट्स के साथ बाटना पड़ता है पर Swiggy जो service देती है उसके लिए प्लॅटफॉर्म फी चार्ज करेगी जिससे कंपनी को सीधे फ्यादा होगा|

अभी  जो उपभोक्ताओ Platform fee चुकाना पड़ता है वो है मात्र 5 रुपये लेकिन Swiggy इसको बड़ा कर 10 रुपये कर सकती है जिसे आपको ऑनलाइन खाना आर्डर करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे |

 

 


Share
Exit mobile version