Site icon NewsInTalk

Motorola G34 5G Phone Specifications, Price and Launch Date in India :10000 के निचे मोटोरोला का शानदार 5G Phone

Share

Motorola G34 5G Phone

साल के शुरुआत में की एक से बढ़कर एक मोबाइल फ़ोन लांच होना शुरू हो गया है ,और इसी दौड़ में मोटोराला ने भी प्रवेश कर लिया है।
Motorola ने 2023 में एक से एक फ़ोन लॉच किये जो users को भी बहुत पसंद आए और उसी दौर को कायम रखते हुए Motorola ने 2024 में लांच किया Rs 10000 से भी कम कीमत में एक शानदार 5 G फ़ोन जिसमे आपको मिलेगा 50 MP का कैमरा ,5000 mAh की बैटरी ,5G के 13  Bands ,Snapdragon 695 Processor और बहुत कुछ।

Moto G34 5G Camera

Moto G34 5G दो कैमरा सेटअप के साथ आता है।
Primary कैमरा 50 MP का punch hole कैमरा , 2 MP Ultra Wide  है जिससे फोटो बहुत अच्छी आती है ,इंडोर में भी कैमरा अच्छे फोटो ले लेती है।
Front Selfie कैमरा 16 MP का दिया गया है।
वीडियो भी आप इससे 720 p और 1080 p में रिकॉर्ड कर सकते हो।
साथ ही इसमें slow motion और audio zoom जैसे फंक्शन्स देखने को मिलते है।
जो इस इस price के बहुत कम फ़ोन में देखने को मिलते है।

Moto G34 5G Battery and Charger

Moto G34 5G में बैटरी 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो पुरे दिन आपका साथ आराम से दे सकती है।
साथ ही फ़ोन के साथ ही मिलता है 20 Watt का charger .

Moto G34 5G Display

Moto G34 5G में मिलता है आपको 6.5 इंच की HD+LCD स्क्रीन जो आती है 120 Hz के स्क्रीन refresh rate के साथ ,जो आपको बहुत ही smooth experience देगा और आपके वीडियो देकने के एहसास को बढ़ा देखा |
साथ की स्क्रीन आती है 580 Nits Brightness के साथ ,जिससे कड़ी धुप में भी आपको मोबाइल स्क्रीन देखने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

स्क्रीन को टूटने से बचाने के लिए इसमें दिया गया है PANDA glass Protection

Moto G34 5G RAM & Storage

Moto G34 5G आती है 2 Storage options के साथ
1. पहले में मिलेगा आपको 4 GB का RAM और उसके साथ 128 GB की internal Storage.
2. और दूसरा option में मिलता है आपको 8 GB का RAM और उसके साथ 128 GB की internal Storage.

और यदि आप बढ़ाना चाहते है इसकी storage तो आप आपको इसमें दिया है है एक hybrid slot जिससे आप मेमोरी कार्ड की मदद से इसको 1 TB तक बड़ा सकते है।

4 /8 GB RAM और 128 GB की Internal Storage.

Expandable /Memory card support : Up to 1 TB

Moto G34 5G Software and Software Update

Moto G34 5G में दिया है एंड्राइड का बिलकुल नया सॉफ्टवेयर Android 14 .
साथ ही इसमें 1 major update और 3 security update देने का वादा मोटोरोला कर रही है।

Moto G34 5G Price in India

मोटोरोला का ये फ़ोन फ्लिपकार्ट में मात्र 10999 में मिल रहा है जो की कार्ड ऑफर्स के साथ 9999 में आपको मिल जायेगा ,और इस price range में ये फ़ोन इतने अच्छे फीचर्स के साथ फायदे का सौदा माना जायेगा।
तो हमारी suggestion है की आपको ये फ़ोन 9999 में मिल रहा है और आप ऐसे ही एक mid range की फ़ोन तलाश रहे है तो,ये फ़ोन आपके लिए बेस्ट है।

Moto G34 5G Full Specifications

General
Brand Motorola
Model Moto G34 5G
Price in India ₹10,999
Release date 9th January 2024
Launched in India Yes
Dimensions (mm) 162.70 x 74.00 x 8.00
Weight (g) 179.00
Battery capacity (mAh) 5000
Colours Ice Blue, Charcoal Black, Ocean Green
Display
Refresh Rate 120 Hz
Resolution Standard FHD+
Screen size (inches) 6.50
Touchscreen Yes
Resolution 1080×2400 pixels
Aspect ratio 20:9
Hardware
Processor 2.4GHz
Processor make Qualcomm Snapdragon 695
RAM 8GB
Internal storage 128GB
Expandable storage Yes
Expandable storage type microSD
Expandable storage up to (GB) 1000
Camera
Rear camera 50-megapixel + 2-megapixel
No. of Rear Cameras 2
Front camera 16-megapixel
No. of Front Cameras 1
Lens Type (Second Rear Camera) Ultra Wide-Angle
Lens Type (Third Rear Camera) Macro
Software
Operating system Android 14
Connectivity
Wi-Fi Yes
Wi-Fi standards supported 802.11 a/b/g/n/ac
GPS Yes
Bluetooth Yes, v 5.20
NFC Yes
USB Type-C Yes
Headphones 3.5mm
Active 4G on both SIM cards Yes

 

आज के इस लेख में आपको Moto G34 5G  के बारे में जानकारी दी गई। हम आशा करते हैं इस लेख को पढ़कर आपको इस फोन से जुड़े सभी जानकारी मिलगया होगा । अगर ये लेख आपको पसन्द आया तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिए। ताकि अन्य लोगों तक भी इसकी जानकारी मिल जाये । और इसी तरह स्मार्टफोन, के ख़बरों को पढ़ने के लिए। NewsinTalk.com से जुड़े रहिए।


Share
Exit mobile version